पंडित नारायण सेवक कृष्णा देवी इण्टर कॉलेज
मान्यता प्राप्त- माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज
+91-7607684108       info@awasthirajendra61@gmail.com

About Us

पंडित नारायण सेवक कृष्णा देवी इंटर कॉलेज गौरी भगवंतपुर चौबेपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में स्थिति एक मात्र वित्त विहीन मान्यता प्राप्त भारतीय संस्कृति पर अग्रसर विद्यालय हैं। जहाँ छात्र / छात्रों के जन्म दिन एवं उनके अभिभावकों के परिणय संस्कार आदि संपन्न होते हैं। नियमित छात्र /छात्राओं द्वारा हवन, गौशाला की परिक्रमा की जाती हैं। विद्यालय की स्थापना प्रबंधक श्री राम जी त्रिपाठी द्वारा महामहिम राज्यपाल श्री मोती लाल बोरा द्वारा वर्ष १९९५ में हुयी थी। वर्ष १९९९ में हाईस्कूल वित्तविहीन एवं वर्ष २००० में इंटरमीडिएट वित्तविहीन कला वर्ग में मान्यता प्राप्त हुयी / अत्यधिक गरीब , साधन हीं पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक , संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए यह विद्यालय पूर्ण रूप से करत संकल्प हैं।

विद्यालय में पठन- पाठन का कार्य एवं अनुशासन विद्यालय के भौतिक संसाधन का विकास छात्र / छात्रों की पाठ्येत्तर क्रियाओं को प्रोत्साहन देना आदि महत्त्व पूर्ण कार्य बड़ी कुशलता के साथ किये जा रहे है। शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता और सभी के प्रति अपनत्व की भावना, वर्तमान में सामाजिक एवं राजनितिक परिस्थितियों की समझ एवं सरलता के कारण अवस्थी जी के व्यक्तित्व को अन्य से अलग बनाता है। प्रत्येक गंभीर और जटिल समस्याओं में सामंजस्य के द्वारा त्वरित समाधान हेतु प्रयासरत रहते है। विद्यालय में शिक्षा प्राप्त किये हुए छात्र ब्लॉक प्रमुख , जिला पंचायत सदस्य , मेडिकल , रेलवे , सेना , बैंक , कृषि आदि सभी क्षेत्रों में पहुंच कर विद्यालय , गांव घर एवं अभिभावक शिक्षक सभी का गौरव बढ़ा रहे है।