पंडित नारायण सेवक कृष्णा देवी इण्टर कॉलेज
पंडित नारायण सेवक कृष्णा देवी इंटर कॉलेज - गौरी भगवंतपुर चौबेपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में स्थिति एक मात्र वित्त विहीन मान्यता प्राप्त भारतीय संस्कृति पर अग्रसर विद्यालय हैं। जहाँ छात्र / छात्रों के जन्म दिन एवं उनके अभिभावकों के परिणय संस्कार आदि संपन्न होते हैं। नियमित छात्र /छात्राओं द्वारा हवन, गौशाला की परिक्रमा की जाती हैं। विद्यालय की स्थापना प्रबंधक श्री राम जी त्रिपाठी द्वारा महामहिम राज्यपाल श्री मोती लाल बोरा द्वारा वर्ष १९९५ में हुयी थी। वर्ष १९९९ में हाईस्कूल वित्तविहीन एवं वर्ष २००० में इंटरमीडिएट वित्तविहीन कला वर्ग में मान्यता प्राप्त हुयी / अत्यधिक गरीब , साधन हीं पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक , संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए यह विद्यालय पूर्ण रूप से करत संकल्प हैं।.
Read More
Read More